प्यार भरी शायरी
रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कीजिये
एक दूजे के जज़्बात दिलों से भांप लीजिये
मिलने की ख़ुशी हो ना गम हो बिछड़ने का
अपनों के दिलों की सच्चाई भी नाप लीजिये
इश्क़ ये तूने क्या किया
किसी का था किसी और को दिया ,
एक गैर को अपना माना था
जीने की चाहत थी और तूने ही जिया
Pyar bhari shayari
ज़रा देख तो तेरी खातिर हम किस तरह जिए हैं
यादो के मरहम से भरा है हमने जख्म तूने जो दिए हैं
pyar bhari shayari hindi me
मेरी एक तमन्ना हसरत बन गयी है
तुम्हारी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी है
कुछ इस तरह आये हो तुम ज़िन्दगी में
याद तुम्हारी अब मेरी आदत बन गयी है
हमें बयान करना भी नही आता था,
मेरा दिल तब भी चुपचाप बतलाता था
कुछ तेरे प्यार में जरूर बात थी
ना समझते हुए भी बहुत समझाता था
pyar bhari shayari in hindi font
भुला अगर तुझको तो इस अंदाज से भूलूंगा ,
तेरे शहर की हवा भी मेरे याद को तरसेगी,
दिल में मेरे गुलाब उनका था
रात की नींद में ख़वाब उनका था
प्यार करते हो जब पूछा हमने
मिट जाएंगे तेरे बिन जवाब जिनका था
Pyar bhari shayari in hindi
किसके लिए तू धड़कता है मेरे दिल
थोड़ा सब्र कर ,कहानी अभी ख़त्म हुई है
मेरे यार या तो मिल जा,या बिछड जा
यू यादो मे रह कर हमें बेबस ना बना
pyar bhari shayari photo
आप को देख कर यह धड़कन रुक जाएंगी
खामोशी से भरी आँखे अब हर बात कह जाएंगी
आप को देख कर यह धड़कन रुक जाएगी
खामोशी से भरी आँख अब हर बात कह जाएगी
पढ़ लो इन धड़कनो में अपनी मोहब्बत के इजहार को
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर दिल सजाता है
पूरी होती उसकी है जिसको मेहबूब अपनाता है
चेहरे पर हंसी आती है आँखों में सुरूर आता है
जब अपना कहते है वो अपने पे गुरूर बहुत आता है
best pyar bhari shayari in hindi for girlfriend
पहली ही मुलाकात थी और हम कुछ यु बर्बाद हुए
इश्क़ के मकान और अरमानो के शहर जाने कितने आबाद हुए
भवरों की गुंजो से जैसे फूल चमक जाया करते हैं,
हाल बुरा होता है लेकिन फिर भी खुद को समझाया करते हैं
प्यार को अपने याद करके दिल बहलाया करते हैं
हँसी देखकर तेरी हम सारा गम भुलाया करते हैं