Gf ki shadi par sad shayari

हिन्दी शायरी हमेशा से ही लड़कियों की पसंद रही है. शायरी से कहें दिल की बात और फिर देखें कमाल:

Gf Ki Shadi Par Sad Shayari

रिश्ता टूट जाये तो दर्द होता है
अपने हो जायें पराये तो दुख होता है,
माना हम नहीं प्यार के काबिल
मगर इस तरह कोई ठुकराये दुख तो होता है।

आपने न लिया हो, ऐसा कोई इम्तहान न रहा,
इंसान आखिर इश्क में इंसान न रहा,
है कोई बस्ती, जहां से न उठा हो ज़नाज़ा दीवाने का,
आशिक की कुर्बत से महरूम कोई कब्रिस्तान न रहा

Boy, Alone, Sad, Crying, Lonely, Man

“आंसू पोंछकर हंसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्‍यार न हो ऐसे दोस्‍त से
जिसकी दोस्‍ती ने जीना सिखाया है मुझे ”

प्‍यार गुनाह है तो होने ना देना
प्‍यार खुदा है तो खोने ना देना
करते हो प्‍यार जब किसी से तो
कभी उस प्‍यार को रोने ना देना

वो समझें या ना समझें मेरे जजबात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो रुक्सत हो जायेंगे इस दुनिया से,
मगर आंसू बहायेंगे वो हर रात को

sad shayari 3

Sad Shayari After Gf Marriage

ना दिल से ,ना दिमाग से होता है,
यह प्यार तो इत्तेफाक से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफाक किसी किसी के साथ होता है

Alone, Ghost, Boy, City Lights

hindi shayri

बिकता अगर प्‍यार तो कौन नहीं खरीदता
बिकती अगर खुशियां तो कौन उसे बेचता
दर्द अगर बिकता तो हम आपसे खरीद लेते
और आपकी खुशियों के लिए हम खुद को बेच देते”

ए दोस्‍त तेरी दोस्‍ती पे नाज करते हैं
हर बकत मिलने की फरियाद करते हैं
हमें नहीं पता घरवाले बताते हैं
के हम नींद में भी आपकी बात करते हैं ”

अपने जज्बात को,
ना हक ही सजा देती हूँ…
होते ही शाम,
चरागों को बुझा देती हूँ…
जब राहत का,
मिलता ना बहाना कोई…
लिखती हूँ हथेली पे नाम तेरा,
लिख के मिटा देती हूँ

Girlfriend Ki Shadi Whatsapp Status

मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैने आपमें देखा है

Lonely, Man, Crying, Alone, Male, Person

रहना यूँ तेरे ख्यालों में…
मेरी आदत हैं,
कोई कहता इश्क
कोई कह देता इबादत हैं…

मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी

Girl, Sad, Thinking, Background, Bored

वो देखा करती थी मेरे चेहरे को ऐसे…
जैसे कोई माँ अपने बच्चे को निहारती है