judai shayari
दिल ने कहा था कि लौट आते हैं जाने वाले,
कहाँ पता था की तुम निकलोगे हमें भुलाने वाले
is judaaii mein tum andar se bikhar jaaoge
kisii maazur ko dekhoge to yaad aaungaa
उनकी तस्वीर सीने से लगा लेता हु
जुदाई का गम खुद से बचा लेता हु
कभी ज़िक्र हो जाए उनका,
हँस कर भीगी पलकें चुरा लेता हु
Tu Khabar le ki har ghadii hamko
ab judai teri bahut sataati hai
हर पल चाहते हैं भलाई तेरी,
सुन नहीं पाते बुराई तेरी,
अक्सर रो पड़ती हैं आँखें मेरी,
हरदम सहते हैं जुदाई तेरी।
to kyaa sach-much judaii mujh se kar lii
to Khud apne ko aadhaa kar liyaa kyaa
jaun Elia
हर मुलाक़ात जुदाई क्यों देता है?
हर लम्हा कोई वक़्त की दुहाई क्यों देता हैं
ab judaaii ke safar ko mire aasaan karo
tum mujhe Khwaab mein aa kar na pareshaan karo
Munnawar Rana
Judai ki shayari
जुदा होना आसान होता तो,
कहाँ फ़रिश्ते आते जिस्म से रूह लेने
jaane wale ne hamesha ruswa ki judaai de kar
dil ko aankho men dhaDakne ke liye choD diyaa
इश्क़ तो एक मुक़द्दर है किसी का ख्वाब सही
ये वो मंज़िल है जिस में नहीं सब कामयाब सही
साथ मिले अगर तो उंगलियां पकड़ लो
पूरी जिंदगी शायद ना मिले कुछ पल का एहसास सही
judai shayari in hindi for girlfriend
ना इंतजार दीदार का ना जिक्र जुदाई की
खुशनसीब हैं वो लोग जो मोहब्बत में नहीं पड़ते
आओ मुझे टूट के बिखरता देखो,
जुदाई से मेरा रंग उतरता देखो,
कई दफा तुझे माँगा है खुदा से,
मेरी मुस्कान में मुझे बिलखता देखो
judai status
जुदा हुए हैं कई लोग एक तुम भी सही,
इतनी सी बात पे जिंदगी तू हैरान क्यों हैं
to kyaa sach-much judaa.ii mujh se kar lii
to KHud apne ko aadhaa kar liyaa kyaa
JAUN ELIYA
उम्र भर की जुदाई मेरा नसीब है
चला गया है बातें करके बड़ा अजीब है
उसकी वफ़ा का क्या नाम दूँ मैं अब,
खुद से दूर किया है फिर भी दिल के करीब है
waqt-e-rukhsat nishaanii jo talab kii to kahaa
daaG kaafii hai judaai kaa agar yaad rahe
judai quotes in hindi
बयान तो कर दिया की जी लेंगे तुम्हारे बिन
जुदा होते ही जान पे बन आयी है गिन रहे अब दिन
हमने मोहब्बत नहीं इबादत की थी
रस्मों, रिवाजों से बगावत की थी
माँगा था अपनी दुआओं में जिन्हे ,
उसी ने अपनी शादी पे दावत दी थी
bahan kaa pyaar judaa.ii se kam nahin hotaa
agar vo duur bhii jaae to Gam nahin hotaa
judai shayari in hindi for boyfriend
दिल से नहीं जाती वो शाम जुदाई वाली,
भूल गया हु ईद मिट गयी है अपनी दिवाली
जिसकी आँखों में गुजारे थे हमने कितने जनम
इस जनम का बदला दिया है हमसे जुदा होके
zindagii naam hai judaaii kaa
aap aae to mujh ko yaad aayaa