देशभक्ति शायरी,Desh Bhakti Hindi Shayari, desh bhakti shayari 2024 ,New DeshBhakti Shayari, Deshbhakti Status, Desh Prem Shayari, Independence Day Status, Republic Day Shayari Status,
Desh Bhakti Shayari in hindi
किसी प्यारी दिलवाली को छोड़ आया हूँ
उसकी महकती दिवाली को छोड़ आया हूँ
सीने से लगाएगी मेरी भारत माँ
अपनी माँ की ममता को छोड़ आया हूँ
kisi pyaari dilwali ko chod aya hu
uski mehkati diwali ko chod aya hu
sine se lagaayegi meri bharat maa
apni maa ki mamta ko chod aya hu
नशा है मुझे इस तिरंगे की आन में
बसा है मेरा दिल इस धरती की जान में
शक हो कोई मन में तो देख लेना
कल भी थे कल भी रहेंगे इसी हिंदुस्तान में
Best Desh Bhakti Shayari 2024
nasha hai mujhe is tirange ki aan me
basa hai mera dil is dharti ki jaan me
shak ho koi man me to dekh lena
kal bhi the kal bhi rahenge is hindustan me
मेरे दिल में अपने देश का सम्मान है इस मिटटी इस धरती का ही गुणगान है फक्र होगा मुझे अपनी मौत से कफ़न तिरंगा का हो यही अरमान है
तिरंगा कोई वस्त्र नहीं भारत की शान है
हर एक हिंदुस्तानी का यह हिंदुस्तान है
यहाँ की गंगा यही का हिमालय चीख रहा है
नाम मात्र नहीं ये हमारे दिलो का स्वाभिमान है
tiranga koi wastra nahi bharat ki shaan hai
har ek hindustani ka yah hindustan hai
yahan ki ganga yahi ka himalay chikh raha hai
naam matra nahi ye hamare dilo ka swabhimaan hai
NCC Shayari in hindi
अधिकार कोई देता नहीं लिए जाते हैं
प्यार मांगने से पहले सम्मान दिए जाते हैं
याद करो उन वीरों की कुर्बानी को ,
जो इस धरती के लिए जान न्यौछावर किये जाते है
adhikar koi deta nahi liye jaate hain
pyaar maangne se pehale samaan diye jaate hain
yaad karo un viro ki kurbaani ki
jo is dharti ke liye jaan nyochawar kiye jaate hain
देशभक्ति शायरी
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहाँ हमारा
saaare jahaan se accha hindustaan hamara
ham bulbule hai iski ye gulsitaan hamara
kuch baat hai hasti mitati nahi hamaari
sadiyon raha hai dushman ,daur e jahan hamara
लुटेगी आजादी अगर तो अपमान सबका है , मत फैलाओ नफ़रतें,ये जहान सबका है इंसान बनने की आदत डालो क्या हिन्दू क्या मुस्लिम ये हिन्दुस्तान सबका है
Army Shayari in hindi
चढ़ गये जो बिन सोचे सूली,
खाई थी जिन्होंने सीने पे गोली,
हमारा उनको प्रणाम है
शहीदों को हमारा नतमस्तक सलाम है
कर सलाम इस तिरंगे को जो तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना जब तक जान में जान है….
kar salaam is tirange ko jo teri shaan hai
sar hamesaa uncha rakhna jab tak jaan me jaan hai
जहाँ हम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में मर रहे हैं,
कुछ लोग हिंदुस्तान के बर्फ में मरे रहे हैं
jahan hum hindu musalman ke fark me mar rahe hain
kuch log hindustaan ke barf me mar rahe hain
उठ जाता हु अक्सर क्या किया है देश के लिए ,
आज फिर सरहद पर खून बहा हैं मेरी नींद के लिए
shayari against pakistan
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
होता नहीं गुलाम कोई लोग किये जाते हैं
उन वीरों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में होते है और जिए जाते हैं….
ये देश तुम्हे बुला रहा है आ जाओ
कर्ज इस माँ का चूका जाओ
देकर कुर्बानी अपने जान की
सच्चे लाल तुम्ही हो एक बार दिखला जाओ
ye desh tumhe bula raha hai aa jao
karj is maa ka chuka jaao
dekar kurbaani apne jaan ki
sacche laal tumhi ho ek baar dikhla jao
indian shaheed jawan shayari hindi
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये
गूंजेगा भारत दुनिया में दुबारा, चमकेगा अपना नाम का सितारा मिलके इस देश को बनाओ , बुलंदियों से लहराएगा अपना तिरंगा प्यारा
Army Shayari
अमन चैन इस देश में रहने दो
मत फैलाओ दंगा इस धरती को कहने दो
रंगो में ना बांटो मुझको
मेरे दिल में हिन्दुस्तानी तिरंगा फहरने दो
देश के लिए मर मिटना मंजूर है हमें
अखंड भारत के सपने का शुरुर है हमें
DeshBhakti Shayari in Hindi
लड़े जंग शेरो की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ ||
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में
चैन ओ अमन का देश है मेरा,
इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो,
इसे शान ए तिरंगा रहने दो
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!
apni ajaadi ko hum hargiz mita sakte nahi
sar kata sakte hai lekin sar jhuka sakte nahi
Deshbhakti shayari
अपनी आजादी को कभी खोने नहीं देंगे
जगाई थी जो आग वीरों ने अब सोने नहीं देंगे
खून का एक कतरा है जब तक
इस भारत माँ को अब ना रोने देंगे
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
sahido ki chintao par lagenge har baras mele,
watan pe mar mitanewalo ka baki yahi nisha hoga
दिल की नफरते निकालना जरूरी है
वतन के दुश्मनो को मारना जरूरी है
देश अगर खतरे में हो मेरे दोस्त
इस धरती को संभालना जरूरी है
वतन पे शायरी
इस तिरंगे को झुकने मत देना,
देश की शान को रुकने मत देना
अरमान लिए हैं दिल में ,
हिंदुस्तान की मोहब्बत को बटने मत देना
पाकिस्तान के खिलाफ देशभक्ति शायरी
इतनी सी बात बच्चो को समझाए रखना
रोशनी आजादी की चिरागों तले जलाये रखना
कई जिंदगियां कुर्बान हुई हैं
इस आजादी को हर कीमत पे बचाये रखना
खूबसूरत है दुनिया में सबसे नाम बहुत न्यारा है
इस देश की मिटटी पे अभिमान हमारा है
विभिन्नताओं में बसता है यह देश
इसी भारत में यही हिन्दुस्तान दुनिया में सबसे प्यारा है
watan pe shayari
लहू का एक एककतरा है इस वतन के वास्ते
राहो पे फूल बिछाऊंगा इस चमन के वास्ते
मौत तो आएगी ही एक दिन
जी लो जिंदगी इस धरती इस उपवन के वास्ते
चीन के खिलाफ देशभक्ति शायरी
मुझे मुल्क की हिफाजत करना है
इस वतन पे ही मुझे मरना है
इस पर कुर्बान है मेरा सबकुछ
मौत तो दिलरुबा है उसी से लड़ना है
ना अच्छा जीवन ना बड़ा धन चाहिए
बस बना रहे अमन ऐसा वतन चाहिए
जिन्दा हैं जबतक धरती से मोहब्बत है
मौत पे तीन रंगो का कफ़न चाहिए
शहीदों का लहू रंग लाया था
हमने अंग्रेज़ो को संग भगाया था
वतन के लिए फिर मौका है
प्यार दिखा भगत सिंह ने जो दिखलाया था