दो लाइन जिंदगी शायरी ( Two line Shayari in hindi on life) : दो पंक्तियों शायरी हिंदी में अपने दोस्तों, प्रेमिका / प्रेमी, पत्नी / पति या आपके प्रति किसी भी व्यक्ति को भेजने के लिए सबसे अच्छा संग्रह है।
वर्तमान समय में लोगों के पास समय की कमी है, या lengthy शायरी पढ़ना पसंद नहीं करते हैं और यही कारण है कि हम ज्यादातर समय 2 लाइन शायरी साझा करते हैं जो आसानी से समझ में आने वाले शब्दों में है।
हम उन सभी दोस्तों का भी स्वागत करते हैं जो हिंदी और अंग्रेजी फ़ॉन्ट में दो लाइन शायरी संग्रह के प्रशंसक हैं। तो दोस्तों अगर आपको मेरी दो लाइन शायरी कलेक्शन आती है तो कृपया साझा करे
Two line shayari in hindi on life
मेरे इरादे तक़दीर बदलने के लिए बहुत है
मेरी मेहनत मेरी लकीरों बदलने के लिए बहुत है
देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता
उलझनें मिट जाती और प्यार हो जाता
इस बार वो मुझे लुटे तो पूरी तरह लुटे
आवाज़ ना आये मगर दिल से पूरी तरह टूटे
सपने अनमोल हैं, कभी सपने सच्चे हैं।
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये
देना ही है तो जहर दे
अब कोई दुआ ना दे।
क्यों भरोसा करते हो गैरो पर?,
जब चलना है अपने ही पैरों? पर!
झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है की नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है की नहीं
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए
जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए!!
जिसके आने के बाद जलता था चूल्हा
खुदा तू कब उनकी थाली भरेगा ?
जिंदगी ने मुझे एक ची सिखा दी
खुद में खुश रहना, और उम्मीद ना करना!
Two line shayari on zindagi
life status in hindi 2 line
तसल्ली से गर्म निग़ाहों से देख ले
दिल की आँखों से जा उसे सेक ले
अजीज हसीं होता वो लम्हा उसका
झुका के पलकें उसका नाम लेना
तू अपने दिल की जवां धड़कनों को गिन के बता
मेरी तरह तेरा दिल बेक़रार है की नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है की नहीं
झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है की नहीं
तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तुझे भी अपने पे ये ऐतबार है की नहीं
किसी की मजबूरी का .मजाक ना बनाओ यारों..!!
कभी मौका देती है तो ज़िन्दगी कभी धोखा भी देती है..!!
दो लाइन जिंदगी शायरी
रात भर जागने से महबूब लौटा कहाँ करते हैं
दोस्ती का सौदा कुछ लोग जहाँ करते हैं
zindagi shayari Two lines
माँ की जागीर दिल का टुकडा है तू
मौत के खयाल का दौरा ना कर✔️
जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी✔️ को खुलकर जी लिया,
वही दिन आपका है, बाकी तो सिर्फ ⏰⏰तारीखें हैं।
रानी उम्र भर तुझसे प्यार करूँगा
यानी मरने तक इंतजार करूँगा
two line status in hindi on life
बहक ना जाऊँ संभाल लेना
मेरा दिल कमजोर है थाम लेना
जिद्दी हु उनसे ताल्लुक तोड़ लिया
चैन उनको नहीं और बेकरार मै भी हूँ
नींद चुराने वाले ने पूछ डाला सोते क्यों नही,
चुप रहा कैसे कहता नींद चुराने का इल्जाम किसपे है
Two line shayari in hindi on life
भूखा पेट, खाली बटुवा , और झूठा प्रेम
इंसान को जीवन में कुछ न कुछ सिखा जाता है!
तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है, मै खूब हंस लेता हु पर आखो मे नमी सी रहती है….!!’
जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो शब्द जिसे सुकून कहते थे
हर सुबह कुछ उम्मीदे लेकर आती है
हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है…
ऐड़ियां उठाने ✔️से कद बढ़ा नहीं करते,
सर झुकाने से दिल? भरा नहीं करते
2 line shayari in hindi on life
दोस्तों में जो इतना?? खराब है,
शायद वही एक है जो ✔️कामयाब है।
life status in hindi 2 line for whatsapp
हमारा दिल उसका सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
रोज़ जोड़ देती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
बेगुनाह हरगिज़ नहीं, राज़ सब के होते हैं,
कोई छुपा लेता है , किसी के छप जाते हैं |
खुले आसमान में बैठा हूँ …कभी तो बरसात होगी …..
बेवफा से प्यार किया हैं क्या मेरे इश्क़ की भी रात होगी
two line shayari on zindagi
ज़िन्दगी की हक़ीक़त इतनी सी हैं,
इंसान पल भर में याद बन जाता हैं
पास वो मेरे इतने कि दूरियो का एहसास नहीं,
कुछ बदल गया है उससे मिलने का लम्हा खास नहीं
इतना कहाँ मशरूफ ✔️हो गए हो तुम,
आजकल सपने ?में जगाने भी नहीं आते।
मेरे चेहरे का रंग ही आईना है मेरे इरादे का
मैंने जब तक नहीं बोला है,तब तक ध्यान से सुनिए
two line sad shayari on life
मोहब्बत? को मेरी कभी खेल नही समझना
हाथ पकड़ लिया तो कभी? ? ना झटकना
मुद्दत हो गई है चुप रहते रहते,
कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते
मैं फ़क़त जिस्म नहीं हूँ कि फ़ना हो जाऊं
आग है , पानी है, मिटटी है, हवा है मुझमें।
मत समझिये कि मैं औरत हूं, नशा है मुझमें
मां भी हूं, बहन भी, बेटी भी, दुआ है मुझमें।
हमारी मोहब्बत?? का यही हाल है,
थोड़ी चुप्पी ?और बहुत✔️ सवाल है
बचपन की सबसे बड़ी गलत? फेहमी ये थी की
बड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मजेदार?हो जाएगी
आजकल देख कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो सामान कुछ और था जब प्यार अन्धा होता था।
हर नशा✔️ सामने कर दिया उसने और पूछा
सबसे बुरी आदत कौन सी हैं, मैने कहा? तू है
shayari on life in hindi two lines
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम
जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है!
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम,
खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!
‘पगार’ कुछ नहीं है उनकी
पर काम बड़ी ‘ईमानदारी’ से करते हैं”
यहां हर किसी को दरारों में झांकने की आदत है
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा
धूप में निकलो, फ़िज़ाओं में नहाक?र देखो,
जिंदगी क्या है किताबों थोड़ा ?हटाकर देखो!
अगर तुम डरे तो तुम्हारी जिन्दगी के फैसले गैर लोग कर देंगे और अपने मन का कुछ भी ना कर पाओगे
जरूरी ये नही की आप कितने ? खुश है!
जरूरी तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने ? खुश हैं।
नींद में सपने हैं, कभी कुछ अपने हैं।
सपने अनमोल हैं, कभी सपने सच्चे हैं।
Two line shayri in hindi on life
जिंदगी छोटी नहीं होती है जनाब
लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं
“मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं
‘पीठ पीछे’ बात करने के लिए
तो क्या हुआ जो दोस्त नहीं मिलते हमसे
मिला तो रब भी नहीं हमे, मगर इबादत तो बंद नहीं की.
तू अपने गरीब होने का दावा मत कर ए दोस्त,
हमने देखा है तुझे बाजार से टमाटर लाते हुए।
हवाओं, बादलों में न जाने क्या साजिशाना बात हुई,
मेरा ही घर मिट्टी का था, वहीं सारी बरसात हुई।।
लफ्ज़ों के दांत नहीं होते, पर ये काट लेते हैं
दीवारें खड़े किये बगैर, बांट देते हैं
तभी तक पूछे जाओगे, जब तक काम आओगे
चिरागों के जलते ही, बुझा दी जाती हैं “तीलियां!!
हुस्न है, रंग है, खुशबू है, अदा है मुझमे
मैं मुहब्बत हूँ, इबादत हूँ, वफ़ा है मुझमें।
कितनी आसानी से कहते हो कि क्या है मुझमें
ज़ब्त है, सब्र-सदाक़त है, अना है मुझमें।