नरेन्द्र मोदी भारत के वर्तमान में प्रधानमंत्री हैं. मोदी जी सबसे लोकप्रिय नेताओ में से एक हैं. हम इस पोस्ट Modi shayari 2021 | नरेन्द्र मोदी शायरी 2021 में नरेन्द्र मोदी के ऊपर अनेक तरह की शायरी पोस्ट कर रहे हैं जिनको आप कही भी किसी को भी शेयर कर सकते हैं
मोदी जी को विकास पुरूष के रूप में भी जाना जाता हैं. नरेंद्र मोदी जी एक राजनेता हैं
Modi Shayari 2021
जहाँ हर सर झुक जाये वह गजब मंजर है
जिधर हर नदी मन्नत पा जाये वही समंदर है,
जीवन के चक्र में युद्ध तो होते ही है
दुश्मनो पे जीत जाये वही मोदी जैसा सिकंदर है
modi shayari in hindi
खौलते हुए खून की कहानी हैं मोदी,
इस भारत के लोगो की जवानी हैं मोदी,
कई सालों से सोये हुए थे हिन्दुस्तानी,
जगा के उठा दिया उन्हें वो कहानी हैं मोदी…
narendra modi shayari
वो लूट रहे हैं विश्वगुरु के सपनों को,
मैं चैन से कैसे खो जाऊ इस शदी के वर्षो को
वो बेच रहे थे भारत को, ख़ामोश मैं कैसे हो जाऊ
नहीं छोडूंगा हर चोरो को क्या कलवाले क्या परसो को
modi ki shayari
डरते वो हैं जो अपने लिए मरते हैं,
मैं तो उनमे से हु जो भारत के सपने लिए मरते है
इसलिए किसी से नही डरता हूँ
भारत के लिए ही जीता हु भारत के लिए ही हर काम करता हु
modi par shayari
वक्त कम हैं मेरे देश में
जितना ताकत हैं लगा दो,
कुछ लोगो को मोदी जगाता है
बाकी लोगो को तुम जगा दो
waqt kam hain mere desh me
jitna taakat hai laga do
kuch logon ko modi jagata hai
baaki logo ko tum jaga do
modi ji shayari
सीने में प्यार भर दूँ,दिल में अरमान भर दू
मैं वो नेता हूँ जो पत्थर को मोम कर दूँ
विश्व में पहचान बनानी हैं खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी हैं,
मत फसना झूठे वादों में ,मोदी सरकार हर बार लानी हैं
vishwa me phchaan banaani hai koi pratishtha fir se paani hai
mat fasna jhuthe wado me , modi sarkaar har baar laani hai
कड़ी मेहनत कभी थकान नही लाती, वह संतोष लाती हैं.
माना कि अँधेरा घना हैं, लेकिन दिया जलाना कहा मना हैं.
kadi mehnat kabhi thakaan nahi laati,wah santosh laati hai
mana ki andhera ghana hai ,lekin diya jalaana kahan mana hai