bollywood shayari in hindi : बॉलीवुड की शायरी संग्रह हमने पाठको के लिए प्रश्तुत हैं
bollywood hindi shayari
Fana shayari in hindi
दिल से हमे भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
ख़ुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे.
ऐसा लगा ख़ुदा ने रख दिया हमारे दिल पर हाथ,
लिया नाम हमारा उन्होंने कुछ ऐसी अदा के साथ.
बैठी हैं होंठो को सीकर पछतायेंगी आप,
इश्क़ अक्सर जाग उठता है ऐसी ख़ामोशी के बाद.
फ़ना मूवी शायरी हिंदी में
दर्द से आँखे चार कर लेंगे,
हम भी इम्तिहान दे देंगे,
तेरी दोस्ती के खातिर ऐ दोस्त
हम दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे.
बेख़ुदी की जिन्दगी हम जिया नही करते,
जाम दूसरों के हाथों से छीनकर पिया नही करते,
उनको मोहब्बत हैं तो आकर इजहार करें,
पीछा हम भी किसी का किया नही करते.
कहते है प्यार में नींद उड़ जाती हैं,
कोई हमसे भी मोहब्बत करें,
कमबख्त नींद बहुत आती हैं…
bollywood sad shayari
सुब्ह होती है शाम होती है
उम्र यूँही तमाम होती है
मुंशी अमीरुल्लाह तस्लीम
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए
निदा फ़ाज़ली
आग सूरज में होती हैं, जलना ज़मीन को पड़ता हैं,
मोहब्बत निगाहें करती हैं, तड़पना दिल को पड़ता हैं…
तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाए,
तेरे इश्क़ में मेरी जान फ़ना हो जाए…
अधूरी सांस थी धड़कन अधूरी थी अधूरें हम,
मगर अब चाँद पूरा है फलक पे और अब पूरें हैं हम…
आंखे तो प्यार में, दिल की जुबान होती हैं,
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती हैं,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवां होती हैं…
भूल करके अगर हमसे कोई भूल हुई हो,
तो भूल समझकर भुला देना,
लेकिन भूलना सिर्फ भूल को,
गलती से भी हमें न भुला देना…
पानी से प्यास नहीं बुझी तो मैखाने की तरफ चल निकला,
सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से, पर खुदा भी तेरा आशिक निकला…
ऐ ख़ुदा आज ये फ़ैसला कर दें,
उसे मेरा या मुझे उसका कर दें,
बहुत दुःख सहे है मैंने,
कोई ख़ुशी अब तो मुकरर कर दें,
बहुत मुश्किल लगता है उससे दूर रहना,
जुदाई के सफ़र को कम कर दें,
जितना दूर चले गए वो मुझसे,
उसे उतना क़रीब कर दें,
नहीं लिखा अगर नसीब में उसका नाम,
तो खत्म कर ये जिंदगी और मुझे फ़ना कर दें…
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
अल्लामा इक़बाल
भाँप ही लेंगे इशारा सर-ए-महफ़िल जो किया
ताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैं
लाला माधव राम जौहर
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया
साहिर लुधियानवी
filmi shayari hindi me
Aashiqui 2
Dil ko zuban
Aankhon ko sapne mil gaye
Aashiqui mein zindagi ko
Mayne mil gaye
Tumhari ishq se bani hoon
Pehle zinda thi ab jee rahi hoon
हम लबों से कह न पाए उन से हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामुशी क्या चीज़ है
निदा फ़ाज़ली
ख़बर सुन कर मिरे मरने की वो बोले रक़ीबों से
ख़ुदा बख़्शे बहुत सी ख़ूबियाँ थीं मरने वाले में
दाग़ देहलवी
तुम से बिछड़ कर ज़िंदा हैं
जान बहुत शर्मिंदा हैं
इफ़्तिख़ार आरिफ़
Yeh zindagi chal to rahi thi,
Par tere aane se maine jeena suru kiya,
Aur ab taqdir yahi hai,
Ke tere har ek khawab ko pura karu,
Tujhe zindagi doon.
Duniya ke sabse behtareen aur mashoor kalakar woh log hote hai
jinki apni ek ada hoti hai
woh ada joh kisi ki nakal karne se nahi aati
woh ada joh unke saath janam leti hai.
shayari hindi movies
Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyon
आसमानों से कहो अगर हमारी उड़ान देखनी हो
तो अपना कद और ऊँचा कर लें,
हुस्न वालों से कहो कि अगर इश्क देखना हो
तो हमसे आकर मिलें…
हूँ मैं परवाना मगर कोई शम्मा तो हो,
रात तो हो, जान देने को हूँ हाज़िर
पर कोई बात तो हो
मोहब्बत रंग लाती हैं जब दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो यह है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते है
जनून हद से बढ़ चला है
बात बस से निकल चली है
दिल की हालत संभल चली है
अब जनून हद से बढ़ चला है
अब तबियत निहाल हो चली है
Tu bhola bhala hai dil, bekaar rulaya jayega … in shok haseeno se milkar, wallah bahut pachtayega
मन बैरागी तन अनुरागी
कदम कदम दुस्वारी है
जीवन जीना सहज न जानो
बहुत बड़ी फनकारी है
औरो जैसे हो कर भी हम बाइज़्ज़त है बस्ती में
कुछ लोगो का सीधापन है
कुछ अपनी अय्यारी है
Tirchi nigaahon se na dekh aashiq-e-dilgir ko … kaise teerandaz ho tum, zara seedha toh karlo teer ko
dialogues shayari
एक तरफ़ा प्यार
एक तरफ़ा प्यार की ताक़त ही कुछ और होती है
वो रिश्तों की तरह दो लोगो में नहीं बंटती
सिर्फ मेरा हक़ है इस पर सिर्फ मेरा
Tujhe yaad kar liya hai aayat ki tarah … ab tera zikr hoga ibadat ki tarah
यूं नज़र से बात की , और दिल चुरा गए
हम तो समझे थे बुत ,आप तो धड़कन सुना गए
Kiski majaal joh chede dilair ko … gardish mein gher lete hai geedar bhi sher ko
अब तक सब ख्याली था
अब तक सब ख्याली था
अभी अभी तो जागे रे
तू ही सच , झुक गया तेरे आगे रे
अब तो मैं जो भी चाहूँ , तुझ बिन झोली खाली रे
ओ साहिबा हिजर की चोट है लागी रे
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
बिस्मिल अज़ीमाबादी
दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग़ से
इस घर को आग लग गई घर के चराग़ से
जब भी आता है मिरा नाम तिरे नाम के साथ
जाने क्यूँ लोग मिरे नाम से जल जाते हैं
क़तील शिफ़ाई
क़ैस जंगल में अकेला है मुझे जाने दो
ख़ूब गुज़रेगी जो मिल बैठेंगे दीवाने दो
मियाँ दाद ख़ां सय्याह
Koi toh jalwa Khuda ke vaaste deedar ke kabil dikhai de … sangdil toh mil chuke hai sainkado … koi ail-e-dil toh dikhai de
सौ अंधेरों में भी रोशन हूँ
सौ अंधेरों में भी रोशन हो उस हक़ीक़त की तलाश है
तेरी दहलीज़ पर छोड़ आए उस मोहब्बत की तलाश है
झुके तो इबादात समझे जमाने वाले
मिटने पे जो हासिल हो उस ज़नत की तलाश है
Hum mein toh apno ne loota, gairon mein kahan dum tha … meri kishti thi doobi wahan, jahan pani kam tha
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया
शकील बदायुनी
पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है
जाने न जाने गुल ही न जाने बाग़ तो सारा जाने है
मीर तक़ी मीर
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है
कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं
मिर्ज़ा ग़ालिब
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
जिगर मुरादाबादी
सूरज हूँ ज़िंदगी की रमक़ छोड़ जाऊँगा
मैं डूब भी गया तो शफ़क़ छोड़ जाऊँगा
इक़बाल साजिद
filmy shayari in hindi
अगर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है
तो जो चाहे लगा लो दिल के सिबा
तो अगर जीत गए तो क्या कहना
अगर हारे भी तो बाज़ी मात नहीं
Kehte hai pyar mein neend udh jaati hai … koi humse bhi mohabbat kare … kambhakt neend bahut aati hai
Itni shiddat se maine tumhe paane ki koshish ki hai … ki har zarre ne mujhe tumse milane ki saazish ki hai
आँखों में अश्क़ है जरूर मगर अश्क़ बहाए कौन
दिल की लगी है खूब है दिल की लगी भुजाए कौन
हैरत ग़म का जोश है मेरी जुबान खामोश है
मेरा पता तो तू बता तेरा पता बताये कौन
Ab ke saawan mein yeh shararat hamare saath hui … hamara ghar chodke saare shehar mein barsaat hui
Kashmir na koi le sakta hai aur Kashmir na koi de sakta hai … Kashmir mein bus teen din aur do raat ka honeymoon package ho sakta hai
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
बशीर बद्र
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है
मिर्ज़ा ग़ालिब
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
अल्लामा इक़बाल
उम्र-ए-दराज़ माँग के लाई थी चार दिन
दो आरज़ू में कट गए दो इंतिज़ार में
सीमाब अकबराबादी
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता
निदा फ़ाज़ली
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
कैफ़ी आज़मी
नज़रें भी वही और नज़ारे भी वही है
खामोश फ़िज़ायों के इशारे भी वही है
कहने को तो सब कुछ है मगर कुछ भी नहीं है
Phool hoon gulaab ka chameli ka mat samajhna … aashiq hoon aapka apni saheli ka mat samajhna
hindi bollywood shayari
जब हम चले तो साया भी अपना साथ न दे,
जब तुम चलो जमीन चले आसमान चले,
जब हम रुके तो साथ रुके शाम -ऐ -बेकसी,
जब तुम रुको तो बहार रुके चांदनी रुके
Bachpan ki pant jawani mein fit nahi hoti … aur har no ball pe free hit nahi hoti
राह-ए-दूर-ए-इश्क़ में रोता है क्या
आगे आगे देखिए होता है क्या
मीर तक़ी मीर
वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन
उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा
साहिर लुधियानवी
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
जिगर मुरादाबादी
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
निदा फ़ाज़ली
Paal le koi rog nadan zindagi ke vaaste … sirf sehat ke sahare zindagi katti nahi
यह हँसते हुए फूल यह महका हुआ गुलशन,
यह रंग और नूर में डूबी हुई राहें,
यह फूलों का रस पी कर मचलते हुए भवरें,
मैं दूँ भी तो क्या दूँ तुम्हे ऐ शोख नज़ारो
ले दे के मेरे पास कुछ आँसू है कुछ आहें
हमने बहुत देखे हैं इश्क़ में जान देने वाले
पर क्या करे हजूर आशक़ी दिललगी नहीं होती
Namastey London Shayari and dialogues
“Ishq de mere mitra pehchaan ki, mit javay jadoon zid apnan di …Asli pyar ka matlab haasil karna nahi hota “-
“Jaane kinki talash unki aankho mein thi…Aarzoo ke musafir bhatakate rahe….Jitne bhi wo chale, Utne hi bichh gaye raah mein faasale…Khaab manzil the aur manzile khaab thi
raasto se nikalte rahe raaste…Jaanke kiske vaaste aarzoo ke musaafir bhatakte rahe”
Aapki yaad kaise aayegi…..Aap ye kyun samajh naa pate hain…..Yaad to sirf unki aati hai ham kabhi jinko bhool jate hain”
“London … bebe Punjab jaisa hi hai … Bus farak aina hai ki London mein Punjabi zyada hai” – Akshay Kumar
“Besharami aur imaandari farak kuch nahi haunda hai …Farak sirf sunne waale de dil vich haunda hai ” – Akshay Kumar
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
मिर्ज़ा ग़ालिब
ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं
इमाम बख़्श नासिख़
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
मजरूह सुल्तानपुरी
“Namaste. Sir, mera naam hai Arjun Singh. 5000 saal purani Sabhyata ki wajah se hum Hindustani sabko aise hi jhuk ke pranaam karte hai”
“Aapko shayad ye baat dilchasp lage ki hamare yahaan 21 bhashao mein, 5,600 akhbaar aur 3,500 magazines chapti hai, jinko padhne waalo ki sankhya 12 crore hai. Aapke desh ke muqable mein kayi zyaadaa hai”
“Chaand tak pahunch gaye hum. Lekin ab bhi aap logon ko hum Hindustaniyon ke haath mein saap ki been hi nazar aati hai”
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता
अकबर इलाहाबादी
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
फ़िराक़ गोरखपुरी
सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं
अल्लामा इक़बाल
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
हसरत मोहानी
hindi shayari in english
heart Touching Shayari of Jab Tak Hai Jaan Movie
Teri Aankhon Ki Namkeen Mastiyan
Teri Hansi Ki Be Parwaah Gustakhiyan
Teri Zulfon Ki Lehrati Angdaiyaan
Nahi Bhoolunga Main
Jab Tak Hai Jaan, Jab Tak Hai Jaan
Tera Haath Se Haath Chhodna
Tera Saayon Ka Rukh Modna
Tera Palat Ke Phir Na Dekhna
Nahin Maaf Karoonga Mein,
Jab Tak Hai Jaan, Jab Tak Hai Jaan
Baarishon Mein Bedhadak Tere Nachne Se
Baat Baat Pe Tere Bewajah Ruthne Se
Choti Choti Teri Bachkaani Badmashiyon Se
Mohabbath Karoonga Main
Jab Tak Hai Jaan, Jab Tak Hai Jaan
Tere Jhoothe Kasme Vaadon Se
Tere Jalte Sulagte Khaawo Se
Teri Beraham Duaon Se
Nafrath Karoonga Main
Jab Tak Hai Jaan, Jab Tak Hai Jaan.