धोखा हमेशा विश्वास के साथ चलता रहता है, जहां विश्वास होगा, तभी धोखा भी मिलेगा। अविश्वास करने वाले धोखा कम खाते हैं और खाते भी हैं तो तक़लीफ कम होती है। उसी तरह प्रेम में हमेशा तैयार होना चाहिए कि ज़रूरी नहीं कि इश्क़ में हमेशा वफ़ा ही मिले, बेवफ़ाई भी मोहब्बत का एक परिणाम है। शायर इस बात को कई तरह से दुनिया को समझाते हैं।
शेरो-शायरी की श्रृंखला में पाठकों के लिए आज पेश है- बेवफाई शायरी।
Bewfai Shayari
दिल से धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों से यादों की बस्ती है,
मोहब्बत से चाहत का सौदा है,
वफ़ा से तो बेवफाई सस्ती है।
dil se dhadkan ki kashti hai
khaabo se yado ki basti hai
mohabbat se chahat ka suada hai
wafa se to bewafai sasti hai
ढूंढ़ ले आते अपने प्यार को हम,
बाजार में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
बेवफाई ने सौदा किया था हमसे
dhundh le aate apne pyaar ko hum
bajaar me bhid itni naa thi
par rok di talaash hamne
bewafai ne sauda kiya tha hamse
अपने तजुर्बे ने आज़माइश की है
किसी ने आज हमसे बेवफाई की है
Bewfai Shayri
aaj tajurbe ne aajmaish ki thi
kisi ne aaj hamse bewafai ki hai
लोग तो बदलेंगे ही वो फिदरत है
दर्द तो हमें तेरी बेवफाई से है
log to badalnege hi wo fidrat hai
dard to hame teri bewafai se hai
आशिक़ी में बहुत ज़रूरी है
बेवफ़ाई कभी कभी करना
बशीर बद्र
दिल भी तोड़ा तो सलीक़े से न तोड़ा तुम ने
बेवफ़ाई के भी आदाब हुआ करते हैं
महताब आलम
एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है
मैंने हर करवट सोने की कोशिश की
गुलज़ार
रात बजती थी दूर शहनाई
रोया पीकर बहुत शराब कोई
जावेद अख़्तर
bewafai shayari Sangrah
अब तो कुछ भी याद नहीं है
हम ने तुम को चाहा होगा
मज़हर इमाम
इश्क़ में कौन बता सकता है
किस ने किस से सच बोला है
अहमद मुश्ताक़
आरज़ू वस्ल की रखती है परेशां क्या क्या
क्या बताऊं कि मेरे दिल में है अरमां क्या क्या
अख़्तर शीरानी
आज उस ने हंस के यूं पूछा मिज़ाज
उम्र भर के रंज-ओ-ग़म याद आ गए
एहसान दानिश
जान-लेवा थीं ख़्वाहिशें वर्ना
वस्ल से इंतिज़ार अच्छा था
जौन एलिया
कटती है आरज़ू के सहारे पे ज़िंदगी
कैसे कहूं किसी की तमन्ना न चाहिए
शाद आरफ़ी
आख़िरी बार आह कर ली है
मैं ने ख़ुद से निबाह कर ली है – जौन एलिया
दिल पे कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे
लफ़्ज़ कुछ और ही इज़हार किए जाते हैं
जलील ’आली’
bewafai shayari in hindi
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है
जोश मलीहाबादी
अजब चराग़ हूं दिन रात जलता रहता हूं
मैं थक गया हूं हवा से कहो बुझाए मुझे
बशीर बद्र