यादें शायरी | yaadein shayari

यादें शायरी

तेरी यादों को याद है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी।

जहाँ भूली-बिसरी यादें दामन थाम लें मेरे रूह का,
वहां अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है।

हमरी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तेरी ,
जिसके नसीब में तू है उसे ज़िन्दगी मुबारक।

बड़ा अजीब सा शहर था उसकी याद का
पूरी उम्र गुजर गई यूँ ही मरते-मरते।

जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये बता पाना,
उसके बिना धड़कन भी थम जाती है।

उसकी यादें , फिर उसकी आस,फिर उसकी बातें,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है।

Yaadein status

yaadein shayari in hindi

अपनी यादों की खुशबु भी हमसे छीन लोगे क्या,
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो।

तुझे भूलने की कोशिशें कभी कामयाब नहीं होते है
तेरी याद गुलाब है, जो हवा चलती है तो महक जाती है ।

वो जिंदगी ही क्या जिसमें इश्क नहीं,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं,
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसमे हम नहीं।

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया,
तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद ने रुला दिया।

कुछ नहीं बाकी बचा है तेरे जाने के बाद,
तड़प उठता है मेरा दिल आ जाये जो तेरी याद,
मायूस हो गया हूँ मैं अपनी सूनी ज़िंदगी से,
कोई तो हो जो समझे मेरे दिल के यह जज़्बात।

यादें आती हैं यादें जाती हैं,
कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं,
शिकवा ना करो जिंदगी से,
आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है।

यादों से दिल भरता नहीं,
दिल से यादें निकलती नहीं,
यह कैसी कशमकश है,
आपको याद किये बिना…
दिल को चैन मिलता नहीं।

Yaadein status

yaadein shayari

yaadein shayari for girlfriend

हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनाकर
तेरे लब पर खिलेंगे मुस्कान बनाकर ,
कभी हमें अपने से जुदा न समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनाकर ।

बेताब से रहते हैं तेरी यादो में अक्सर,
रात भर नहीं सोते तेरी यादो में अक्सर,
बेदर्द जमाने का बहाना सा बना कर,
हम टूट के रोते हैं तेरी यादो में अक्सर।

crying boy teri yaad me

yaadein shayari for her

आज भीगी है पलके किसी की याद में,
आकाश भी सिमट गया हैं अपने आप में,
ओस की बूँद ऐसी गिरी है ज़मीन पर,
मानो चाँद भी रोया हो उनकी यादों में।

अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग,
इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा।

आती है ऐसे बिछड़े हुए दोस्तों की यादें ,
जैसे चराग जलते हों रातों को गांव में।

ठंडी हवाए क्या चली मेरे शहर में,
हर तरफ यादों का सितम्बर बिखर गया।

यकीन करो मेरा लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कने रुकती है, ना तुम्हारी याद।

yaadein shayari for girlfriend

yaadein Shayari for him

तेरी यादों के शहर में बहुत महफूज रहते हैं,
जहां न कुछ खोने का डर है न अब कुछ पाने की तमन्ना।

माना कि वक्त के साथ हर चीज पुरानी हो जाती है,
एक तेरी यादें हैं कि हर रोज नई होकर आती हैं।

कुछ दिल में, कुछ कागजों पर किस्से आबाद रहे,
कैसे भूले उन्हें, जो हर धडकन में याद रहे।

नही फुर्सत यकीन मानो…हमे कुछ और करने की,
तेरी यादें… तेरी बाते… बहुत मशरूफ़ रखती हैं।

Yaadein memorable quotes in hindi

yaadein Shayari for him

वक़्त का मरहम हर जख्म को भर देता है,
टूटे ख्वाब यादों के मौसम में दर्द ज़रूर देते हैं।

yaadon ka mausam

कलाई पर घड़ी बांध लेने से वक्त नहीं थमता,
उसे जीना पड़ता है, ताकि लम्हा यादो मै कैद हो जाये।

जब ‘भूली-बिसरी’ यादें दामन थाम लें दिल का,
तब अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है।

लबो पर जब भी दोस्ताें का नाम आता है,
यह दिल यूं ही “मुस्कुराता” है,

ख़ुशी होती है यह सोच कर हमें,
कि कोई तो है, जो हर समय याद करता है।

तेरी “यादों” को पसन्द है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी।

“जो जितना करीबहोता है, उसकी यादें उतनी बेरहम होती है II” एक दिनहमारे आँसू हमसे पूछ बैठे,

हमें रोज़-रोज़ क्यों “बुलाते” हो,
हमने कहा हम याद तो उन्हें करते हैं, तुम क्यों चले आते हो।

“आपका वक्त चाहें कितना भी बुरा चल रहा हो,
आप अपनी यादों के सहारे बुरे वक्त को झेल जाएंगे।”

सुना है बहुतबारिश है तुम्हारे शहर में, ज्यादा भीगना मत..
अगर धूल गई सारी ग़लतफहमियां, तो फिर बड़े याद आएंगे हम!!