बुरा वक्त शायरी | Bura Waqt shayari in hindi

दोस्तों हम आपके लिए यहाँ पेश कर रहें हैं बुरे वक़्त के बारे में खूबसूरत तस्वीरों के साथ कुछ कथन,कोट्स ( Bura Waqt shayari ) . इन इमेजेस स्टेटस को आप आसानी से डाउनलोड कर अपने दोस्तों को whatsapp, facebook और instagram पर शेयर कर सकते हैं

Bura waqt shayari

समय दिखाई नहीं देता, पर बहुतों को बहुत कुछ दिखा जाता है।

ऊपर वाला लम्बा समय सबको दे, पर मुश्किल समय किसी को न दे..!!

मै शुक्रगुजार हु उन तमाम लोगो को जिनहोने मुश्किल समय में मुझे अकेला छोड़ा
उन्हें यकीं रहा होगा की मै उन मुसीबतों से अकेला ही निपट लूंगा

bura waqt shayari
Bura Waqt shayari in hindi

Bad Time Quotes in Hindi

जब हम मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं और ईश्वर को मौन पाते हैं तो
हमें याद होना चाहिए परीक्षा के समय में गुरु हमेशा मौन ही रहते है

Bura Waqt shayari,waqt images,
bure waqt ki shayari in hindi,
,
bura waqt shayari,
,
,
waqt images,
hindi quotes on waqt
Bura Waqt shayari in hindi

लगता था ज़िन्दगी बदलने में वक़्त लगेगा. .
पर कहाँ पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा.

एक दिन मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी खूब रोया
बोला बन्दा तू ठीक है बस मैं ही ख़राब चल रहा हूँ .

bura waqt shayari 1
bura waqt shayari 2 lines

दर्द ही हमदर्द बन गया है इस वक़्त,
जब खुद अपना हाल बयाँ करने से कतराता हु मै ।

life shayari in hindi
bura waqt status for whatsapp

bura waqt status for whatsapp

मेरी ख़ुशी के लम्हें थोड़े कम हैं दोस्तों …
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें…

वक्त आता है तो बदल जाती है हर मंजर
चाँद भी कहाँ हमेशा अधूरा रहता है

अच्छे वक्त की कदर अक्सर बुरे वक्त के बाद होती है

bura waqt shayari 2

Bura waqt status in hindi

शायद हर इंसान मन से अच्छा होता है ,वक्त उससे बुरा बना देता है

बुरा वक़्त सबका आता हैं, कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं |

जो मेरे बूरे वक्त मे मेरे साथ हैं, मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिये होगा ”

चाहो तो मान लो या भूल जाओ अब ये वक्त वक्त की बात है
आज बन सवाल ,कभी हर सवाल का जबाब था मेरे पास

bura waqt whatsapp status

वक्त वही है इंसान अलग अलग हो जाते हैं
किसी लिए वो अच्छा है ,किसी का बुरा हो जाता है

दो सुइयों के बिच जिंदगी कई खेल दिखाए,नया पुराना नाटक करता ये वक्त गुजरता जाए

Bura Waqt shayri

हमारा अच्छा वक्त दुनिया को बताता है की हम क्या है
बुरा वक्त समझाता है की दुनिया क्या है

Tu hi bata ae zindagi, iss zindagi ka kya hoga,
ki har pal marne walon ko ke liye kya wakt bacha hoga

life shayari in hindi 3 1

bura time status in hindi

paisko ki daud me aise daud rahe hain ,
ki thakne ka b waqt nhi,
tumhare ehsaso ki kya kadr kare,
jb apne sapno k liye hi waqt nhi.

Apni kalayi mein achchi ghadi bandhane ka yeh matlab nahi hota ki tumhara achcha waqt aa gaya hain.


कलाई में अच्छी घडी देख कर ये मत जान लेना की उसका वक़्त सही है

bura waqt
Bura waqt dp

अच्छा वक्त की एक खराबी है की वो ख़त्म हो जाता है
बुरे वक्त की एक अच्छाई है वो भी ख़तम हो जाता है

बुरा वक़्त कोट्स

aaj ka vichar in hindi wallpapers,
whatsapp dp quotes in hindi,
कुछ लोग कभी नहीं बदलते,
bad time status for whatsapp,
ache vichar in hindi wallpaper,
acche vichar in hindi wallpaper,
bad time quotes in hindi,
hai images,
facebook suvichar wallpaper in hindi,
waqt in hindi,

बुरा वक्त ही तो है अपने में छुपे हुए गैर नजर आते हैं
कुछ लोग जो गैर होते है अपने जैसे भा जाते हैं

आदतन अच्छे वक्त में तो सभी खुश हो लेते हैं
बुरे वक्त में जरा मुस्कुरा के दुसरो को तो हँसा लीजिये

Main shukraguzar hu un tamaam logo ka jinhone bure waqt me saath chhod diya, Kyuki unhe bharosa tha ki me mushibato se khud hi nipat lunga

waqt bura hai shayari

Samay aur paristhitiyaan dono insan ki zindagi me kbhi ek jaise nhi hote, samay insan ki zindgi badal deta h, aur HALAT badalne me samay nhi lagta.

आँखोँ नम हो गयी बातें कम हो गयीं
पता नही गलती हमने की या खता उनसे हो गए गयी

bura waqt shayari 3

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं,
मजा तो तब है जब आपके काम से खुशबु आये!

Whatsapp Status New on time

लक्ष्य सही हो वरना काम तो दीमक भी करती है,
पर होता विनाश ही है उससे..!!

साहब आजकल ज़िंदा लोगों की चुगलियाँ,
और मरे लोगों की तारीफ होती है..!!

जो सामने कहा नहीं करते,
वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है..!!

कुछ कहने से पहले जरूर सोचो ,
आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते हैं।

यदि वो तुमको याद नहीं करते है, तो आप याद कर लीजिये,
रिश्ते निभाते वक्त मुकाबला नहीं किया जाता!

अच्छे लोग में एक बुरी बात होती है,
वो सबको अच्छा समझ लेता है..!!

वक़्त रहता नहीं कभी एक जैसा , आदत इस की भी पूरी इंसानों वाली है

Whatsapp best status on bura waqt

भरी जेब ने ‘दुनिया’ की पहचान करवाई,
और खाली जेब ने ‘अपनो’ की..!!

उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
गर उम्मीद है तो हर मौज हमारा है !!
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी,
ये है चराग़ों का सफ़र भी प्यारा है !!

सुना है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता है
फिर रुक क्यों जात्ता है ग़मों के फरमानो से

वक्त से लड़ कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही है जो अपना तक़दीर बदल दे
कल क्या होगा कभी ना सोचना
क्या पता वक्त तस्वीर अपनी बदल दे

Whatsapp Status for bura waqt

ये दिन जब थका देता है,
वो शाम को फोन कॉल पर तेरी मीठी आवाज,
फिजाओं की तरह मेरी सारी थकान को उड़ा ले जाती है!
“माँ”

Bura Waqt Shayari image

bura waqt,
waqt quotes
waqt status in hindi,
ache status in hindi,
लोग बहुत अच्छे होते है, अगर हमारा वक्त अच्छा हो तो,
waqt quotes in urdu,
waqt waqt ki baat hai quotes,
quotes on waqt,
log badal jate hai quotes,
waqt ki baatein lyrics,
Bura Waqt Shayari image

Whatsapp Status Love

मुसीबत सब पर आती है, कोई बिखर जाता है, कोई निखर जाता है!

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है!

परिश्रम वो सुनहरी चाबी है, जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है!

सफलता और असफलता की संभावनाओं के आकलन में समय नष्ट न करें,
लक्ष्य निर्धारित करें और कार्य आरम्भ करें!

Life Whatsapp Status In Hindi


जिन्दा रहो जब तक लोग कमियां ही निकालते है,
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते है!

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो!

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।

यादें करवट बदल रही है और अंदर से मै तनहा हु
वक़्त भी थोड़ा रूठ गया है मैं वो बेबस लम्हा हूँ .

वो लोग भाग्यशाली है,
जो यह समझ चुके है की उन्हें व्यक्तियों से प्रेम करना है,
और वस्तुओं का उपयोग करना है!

पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए ही रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर तक रहती है!

Bura waqt Whatsapp Status

जिंदगी बहुत छोटी है, हंसो जब तक तुम्हारे दांत है!जो सिरफिरे होते हैं वे इतिहास लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है!

वक्त ने ये ठीक नहीं किया
तजुर्बे देकर नादानियाँ ले गया मेरी

इश्क की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही,,
दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो तो सही,

2 LINES WAQT SHAYARI in hindi

अगर फ़ुर्सत मिले पानी की लकीरो को पढ़ लेना
हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है ,

BURA WAQT SHAYARI IN HINDI

आँखोँ के परदे भी नम हो गए बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. . .
पता नही गलती किसकी है वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए…

BURE WAQT KI SHAYARI


किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता,
डरिए समय की मार से क्योकि
बुरा समय किसी को बताकर नही आता।

वक्त पर शायरी
कुछ इस तरह से सौदा किया
मुझसे मेरे वक़्त ने,
तजुर्बे देकर वो मुझ से
मेरी नादानियां ले गया|

WAQT SHAYARI URDU


ऐ दिल की ख़लिश चल यूँ ही सहीं
चलता तो हूँ उन की महफ़िल में
उस वक़्त मुझे चौंका देना
जब रँग में महफ़िल आ जाए

SHAYARI FOR WAQT
इस जज़्ब-ए-ग़म के बारे में एक मशविरा तुमसे लेना है
उस वक़्त मुझे क्या लाज़िम है जब तुम पे मेरा दिल आ जाए

Mushkil WAQT SHAYARI

मोहब्बत बन कर आँखों से बहते हैं
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते
फिर भी हम उनसे बहुत इश्क करते है.

WAQT PER SHAYARI
जिन किताबों पे सलीक़े से जमी वक़्त की गर्द
उन किताबों ही में यादों के ख़ज़ाने निकले
वक्त आता है तो बदल जाती है हर सूरत
चाँद भी तो हमेशा अधूरा नहीं रहता.

WAQT KE UPAR SHAYARI

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

रात नही खाब बदलता है,
मन्जिल नही रास्ता बदलता है,
जज्बा रखो मन मेँ हर दम जीतने का,
क्योकि किस्मत बदले ना बदले पर,
जिन्दगी मेँ सबका वक्त जरुर बदलता है..

अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे,
और हार गए तो समझदार!

कुछ नहीं मिलता जहां में मेहनत के बगैर,
आपको अपना साया भी धुप में आने के बाद ही मिलता है!

जो आदमी हर वक्त दुःख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है!

उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं, जिसे आप काम में नहीं लेते!

समय ना लगाओ तय करने में, आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा, आपका क्या करना है!

ये मत सोचो की एक महीने में या एक साल में क्या हो सकता है,
ये सोचो की 24 घंटे में क्या-क्या हो सकता है!

जब आप कोई वादा करते है तो आशा जगाते है!
जब उसे पूरा करते है तो भरोसा बनाते है!

bura time shayari in hindi

bura waqt status in hindi,
bura waqt quotes hindi,
bura waqt quotes in hindi
bure waqt me koi sath nahi deta,
bura waqt,
bura waqt quotes,
bure waqt me koi sath nahi deta,
waqt status,
ache status in hindi,
bura waqt quotes,

वक्त और समझ सिक्के के दो पहलू हैं ,जब वक्त आता है तो समझ छुप जाता है
समझ आने पे वक्त नहीं होता है अपने पास ,खुश रहिये आबाद रहिये
,जिन्दा है हिन्दुस्तान जिंदाबाद रहिये

तुम देगा करके भी गद्दार ना कहलाओ
मेरी वफाओ के बाद भी मुझे गुनहगार बताओ
खता मेरी नहीं है मेरी दोस्त
वक्त वक्त की बात है शायद

Leave a Comment